खरगौन - जिला बदर का उल्लंघन करने पर आरोपी को किया गिरफ्तार

खरगौन - जिला बदर का उल्लंघन करने पर आरोपी को किया गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-24 09:23 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खरगौन। खरगौन 6 जिलों की सीमाओं से जिला बदर किए गए आरोपी द्वारा जिला बदर का उल्लंघन कर पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कालू उर्फ ओमप्रकाश पिता गबरू निवासी बजरंग घाट बड़वाह की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए थाना बड़वाह से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला दंडाधिकारी ने आरोपी पर गत 7 मार्च 2020 को मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 5(क)(ख) के अंतर्गत जिला बदर का आदेश पारित कर खरगोन सहित बुरहानपुर, इंदौर, देवास, बड़वानी, खंडवा व धार की सीमाओं से बाहर रहने को कहा गया था। बदमाश बिना किसी के इजाजत के जिले में प्रवेश किया। इसकी सूचना मूखबीर को बड़वाह थाना प्रभारी संजय द्विवेदी को मिली। थाना प्रभारी द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए दल का गठन किया गया। दल द्वारा आरोपी को गुरूवार गिरफ्तार किया। आरोपी के विरूद्ध जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने पर अपराध क्रमांक 392/2020 धारा 14 मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और उसे न्यायालय में पेश किया।

Similar News