नकली बंदूक दिखाकर कोयले से भरे ट्रक ले जानेवाले गिरफ्तार
पांचों आरोपियों का चार दिन का पीसीआर नकली बंदूक दिखाकर कोयले से भरे ट्रक ले जानेवाले गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। राजुरा (चंद्रपुर) बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत पौवनी कोयला खदान 2 से 12 मार्च की देर रात कुछ लाेगों ने सुरक्षा रक्षक को देसी कट्टा दिखाकर तीन कोयले से भरे ट्रक ले जाने की घटना घटी थी। इस मामलें पुलिस ने जांच करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोयले से भरे ट्रक ले जाने की शिकायत जिस सुरक्षा रक्षक ने दी थी। वहीं इस मामले का आरोपी है। आरोपी सुरक्षा रक्षक नितीन चौधरी ने आरोपी प्रीतम चढ्ढा, शुभम बहुरिया, सोयब सय्यद कबीर तथा प्रणव ढवले से वाहन छुड़ाने के 40 हजार रुपए लिए थे। उसने वाहन छोड़ दिए। लेकिन यह मामला उजागर होने की भनक लगते ही, सुरक्षा रक्षक स्वयं राजुरा पुलिस थाने में गया और कुछ अज्ञात लोगों ने बंदूक की नोक पर कोयले से भरे ट्रक लेकर जाने की शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीएसआई योगेश पारधी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। जांच दौरान पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा जी 79, 120, 3 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने सभी आरोपियों को चार दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया। पुलिस ने 75 टन कोयला जिसकी कीमत 7.50 लाख रुपए बताई। जबकि चर्चा है कि इससे अधिक कोयला है। बताया गया कि आरोपियों ने यह कोयला प्रीतम चढ्ढा के कोल स्टॉक पर खाली किया। उक्त मामले की जांच पीएसआई वडतकर, पीएसआई गेडाम, एपीआई खुशाल टेकाम, हेड कॉस्टेबल किशोर तुमराम, पीसी तिरूपति जाधव, रामा पिजेवाड, रवी तुरणकर, भरत राठोड कर रहे हैं।