विद्यार्थियों के लिए मानव विकास योजना अंतर्गत 14 बसों की व्यवस्था
सुविधा विद्यार्थियों के लिए मानव विकास योजना अंतर्गत 14 बसों की व्यवस्था
Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-04 04:18 GMT
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विद्यार्थियों को नि:शुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए एसटी महामंडल ने जिले में कुल 14 बसों का इंतजाम किया है। मानव विकास योजनांतर्गत उपलब्ध इन बसों के जरिए विद्यार्थी विद्यालय आ-जा सकेंगे। गट शिक्षणाधिकारी द्वारा निर्देशित मार्गों पर नागपुर, रामटेक व काटोल तहसील अंतर्गत यह बसें संचालित की जाएंगी। अहिल्याबाई होलकर योजनांतर्गत छात्राओं को भी इस बस सेवा का लाभ मिलेगा। हालांकि सोमवार को कितने विद्यार्थी इस बस सेवा से लाभान्वित होंगे, यह प्रश्न बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक विद्यालय शुरू किए जाने की घोषणा के बाद नागपुर विभाग अंतर्गत तकरीबन 2500 विद्यार्थियों द्वारा मानव विकास याेजना, अहिल्याबाई होल्कर योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पास हासिल की गई थी।