अंकुर कक्षा एवं उदय कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करें

अंकुर कक्षा एवं उदय कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करें

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-10 09:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

नीमच:  विदयार्थियों को विश्‍वस्‍तरीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्‍य से सबके लिए शिक्षा प्रोजेक्‍ट प्रारम्‍भ किया गया। इसके तहत म.प्र.राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा शाबाउमावि.-2 नीमच को जिले में एक मात्र स्‍कूल येाजना में चयनित किया गया है। इस विदयालय में कक्षा अंकुर से 12 तक शिक्षा भारतीय संस्‍कृति के अनुरूप एक ही परिसर में अत्‍याधिुनिक तरीके से इसी सत्र से उपलब्‍ध कराई जाएगी। विदयालय खुशी का स्‍कूल एंव खुश शिक्षक की परिकल्‍पना पर आधारित होकर चयनित है। इसी सत्र से कक्षा अंकुर और उदय में 30-30 विदयार्थियों को संस्‍कृत माध्‍यम में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश हेतु इच्‍छुक पालक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर बच्‍चों को प्रवेश दिलवाएं। अंकुर कक्षा हेतु विदयार्थी की आयु एक जुलाई 2020 को 4 वर्ष एवं उदय कक्षा हेतु विदयार्थी की आयु एक जुलाई 2020 को 5 वर्ष है, प्रवेश लेते समय अकादमिक व्‍यवस्‍थाएं, स्‍मार्ट क्‍लास के माध्‍यम से अध्‍यापन, सुसज्जित कक्ष में अध्‍यापन, जुगाड की प्रयोगशाल,ई-लाईब्रेरी(जिलास्‍तरीय)क्रीडा हेतु विशाला खेल मैदानप,(कम्‍प्‍यूटराईज्‍ड लेब, चिंतन चौक, योग कक्ष, लोकतांत्रिक प्रयोगशाला, व्‍यावसायिक शिक्षाग्रीन कैंपस, अजा.एवं अजजा.वर्ग के छात्रों के लिए नि:शुल्‍क शिक्षण रहेगा। पाठयेत्‍तर गतिविधि, क्रिएटिव राईटिंग एंव शुद्ध लेखन एवं मूक अभिनय कला का विकास, रिडिंग मैराथन, नाटय कला प्रशिक्षण दिया जाएगा। विदयालय में वैश्विक ब्रांडिंग के लिए संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका की एजेंसी N.W.S.E. के संयुक्‍त ब्रांड के साथ मार्कशीट एवं प्रमाणपत्र जारी किए जायेगें, जो कि वर्तमान में 42 देशों में ग्राहृय है। प्रवेश संबंधी जानकारी हेतु संपर्क करें मोबाईल नम्‍बर 9301190785, 8770661163, 9425973612 पर सम्‍पर्क किया जा सकता है। खुशी का स्‍कूल खुश शिक्षक- राज्‍य ओपन स्‍कूल बोर्ड द्वारा संचालित जिले का प्रथम संस्‍कृत भाषा आधारित ईएफए (सभी के लिए शिक्षा) स्कूल में 2020-21 अंकुर(एलकेजी) (उदय)यूकेजी, में प्रवेश प्रारम्‍भ हो रहे है। इच्‍छुक प्रवेशार्थी अपने आवेदन के लिए शा.बा.उ.मा.वि.क्र.-2 नीमच में सम्‍पर्क करें, प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्‍भ है।

Similar News