सिद्ध स्थल कोपन मोहन्द्रा में आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम
मोहन्द्रा सिद्ध स्थल कोपन मोहन्द्रा में आयोजित हुआ अनुभूति कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा नि.प्र.। जिले के दक्षिण वन मंडल अंतर्गत वन मण्डलाधिकारी पन्ना एवं उपवन मंडलाधिकारी पवई के निर्देशन में मोहंद्रा वन परिक्षेत्र अंतर्गत सोमवार एवं मंगलवार को अनुभूति कार्यक्रम के तहत सिद्धि स्थल कोपन में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने वनों और वन्य प्राणियों के बारे में जानते हुए उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। आयोजित अनुभूति कार्यक्रम मोहंद्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी अभय दुबे के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसमें जनपद सदस्य दयाशंकर लोधी, जुगल किशोर लोधी, भागचंद्र चौरसिया, सरपंच धन सिंह एवं ग्राम पंचायत कोठी के सरपंच श्रीमती खिलौना बाई, ग्राम पंचायत मोहंद्रा के सरपंच अरुण चौरसिया, भास्कर पाण्डेय जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, पुष्पराज सिंह पूर्व सरपंच सिमरिया उपस्थित रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं को पर्यावरण का महत्व पवई से पहुंचे मास्टर ट्रेनर महेन्द्र रजक ने प्रकृति की अनुभूति करने हेतु सबसे पहले सभी छात्र-छात्राओं को जंगल का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरूस्कृत किया गया।