बाघ के हमले में एक और किसान ने गंवाई जान
गड़चिरोली बाघ के हमले में एक और किसान ने गंवाई जान
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। शहर से करीब 16 किमी दूरी पर पिपरटोला जंगल परिसर में मवेशी चराने गए एक किसान पर बाघ ने अचानक हमला किया, जिससे किसान की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना दोपहर के समय हुई। मृत किसान का नाम धोंडेशिवनी गांव निवासी खुशाल निकुरे (60) है। गड़चिरोली जिले में बाघ के हमले में वृद्धि होते दिखाई दे रही है। गड़चिरोली वन विभाग अंतर्गत चातगांव वनपरिक्षेत्र के खंड क्रमांक 415 में गुरुवार को दोपहर 4 बजे के दौरान खुशाल निकुरे अपने खेत पर मवेशी चरा रहा था। इस बीच घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर अचानक हमला किया, जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही वनाधिकारी व वनकर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। वहीं घटना की शिकायत गड़चिरोली पुलिस थाने में दर्ज की गई। मामले की जांच जारी है। बता दें कि, बाघ के हमले में मृत खुशाल निकुरे परिवार का प्रमुख होेने से उन पर परिवार की जिम्मेदारी थी। कृषि कार्य कर वे अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे थे। लेकिन खुशाल की मृत्यु हो जाने से परिवार पर संकट आ गया है। बार-बार बाघ का हमला होने से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। वनविभाग तत्काल बाघ का बंदोबस्त करें। ऐसी मांग जोर पकड़ रही है। बता दें कि, मंगलवार को दोपहर 12 बजे के दौरान गड़चिरोली तहसील के दिभना जंगल परिसर में बाघ ने एक चरवाहे पर हमला किया था, जिससे दिभना निवासी नीलकंठ गोपाला मोहुर्ले की मृत्यु हो गई।