बिजली गिरने से मजदूर सहित पशुओं की गई जान
चंद्रपुर बिजली गिरने से मजदूर सहित पशुओं की गई जान
डिजिटल डेस्क, चिमूर (चंद्रपुर)| गाज गिरने से एक खेतीहर मजदूर के साथ बैल की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चिमूर तहसील के ग्राम मुरपार निवासी खेतीहर मजदूर रामकृष्ण नामदेव नेवारे (37) नानाजी दोडके के खेत पर मजदूरी का काम करता था। खेत में काम करते समय बुधवार शाम 4 बजे के दरम्यान बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश शुरू हुई। इस बीच गाज गिरने से उसकी मौत हो गई। साथ ही खेत मालिक के बैल की भी मौत हुई।
चामोर्शी (गड़चिरोली) | तहसील के कुनघाड़ा (रै.) और तलोधी (मो.) गांव में बिजली गिरने से 4 बकरियों समेत एक भैंस की मृत्यु हो गयी।
घटना बुधवार की दोपहर 3 बजे के दौरान हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भैंस कुनघाड़ा गांव निवासी वसंत पालकर की होकर घटना के समय वह गांव परिसर के तालाब में थी। वहीं तलोधी निवासी वामन आदे की 1 बकरी, काशिनाथ चिलंगे की 2 और कावरू भोयर की 1 बकरी मामा तालाब परिसर में थी। इसी दौरान बिजली गिरने से चारों बकरियों समेत 1 भैंस की मृत्यु हो गयी। कुनघाड़ा की घटना में पटवारी प्रवीण मेश्राम और तलोधी की घटना में पटवारी वैशाली डोंगरे ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। इस समय तलोधी के पुलिस पटेल अनिल कोठारे, कोतवाल बारसागडे, कुनघाड़ा के कोतवाल नेताजी वाघाडे और पशु मालिक उपस्थित थे। पशु मालिकों को वित्तीय मदद देने की मांग ग्रामीणों ने की है।