संतप्त महिलाओं ने देसी शराब दुकान में की तोड़फोड़ 

दुकान बंद करने की मांग संतप्त महिलाओं ने देसी शराब दुकान में की तोड़फोड़ 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-14 10:31 GMT
संतप्त महिलाओं ने देसी शराब दुकान में की तोड़फोड़ 

डिजिटल डेस्क, चिमूर(चंद्रपुर)। चिमूर नप क्षेत्र के मासल रोड के आबादी वार्ड में पूर्व नगरसेवक के घर समीप देसी शराब दुकान का परिसर के नागरिकों का विरोध होने के बावजूद दुकान शुरू की गई, जिससे संतप्त महिलाओं ने देसी शराब दुकान पर हल्लाबोल कर दुकान में रखी शराब की पेटियां समेत दुकान में तोड़फोड़ की।  प्राप्त जानकारी के अनसार चिमूर के आबादी वार्ड में रहनेवाले पूर्व पार्षद तुषार काले के घर के पास हरीदास सोरदे के घर किराये से लेकर भंडारा के जवाहर नगर निवासी शीतल नरेंद्र लेंढे व भागीदार की त्रीमूर्ति कन्ट्री लिकर शॉप नामक देसी शराब दुकान को अनुमति दी गई। दुकान के विरोध में नागरिकों ने यलगार करते हुए यहां से दुकान रद्द करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर संबंधितों को ज्ञापन दिए। विधायक भांगडिया को ज्ञापन देने के बाद उन्होंने शराब की दुकान यहां शुरू न होने देने का आश्वासन दिया था।

बावजूद दुकान शुरू होने से महिलाएं संतप्त होकर नगर परिषद में गई।प्रभारी मुख्याधिकारी मौजूद नहीं थे।  इस कारण अधीक्षक कक्ष में घेराव किया।  जब तक मुख्याधिकारी    नहीं आते तब तक नहीं जाने की भूमिका ली। मुख्याधिकारी ने शुक्रवार को आने की बात कही। संतप्त महिलाओं ने अधीक्षक को स्मरण पत्र दिया। विधायक से संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो  सका, जिससे संतप्त महिलाओं ने दुकान पर मोर्चा निकालकर शराब की पेटियां फेंकी। सीसीटीवी कैमेरे से जुड़ी एल.सी.डी. भी फोड़ी गई। नौकर को धक्का देकर मारपीट की गई। उसके बाद थाने में शिकायत दी गई। खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। दोनों पार्टी ने शिकायत नहीं देने की बात पुलिस निरीक्षण मनोज गभणे ने बताई। दुकान भागीदार का पति लेंढे ने थाने में शिकायत दी। पुलिस टीम ने मौके पर भेंट दी। इस संबंध में दुकान लाइसेन्सधारक लेंढे का कहना है कि, 8 जून से दुकान शुरू की। बुधवार को अचानक महिलाएं  आईं और दुकान का माल निकालकर तोड़फोड़ की। एलसीडी फोडी, कैश काउंंटर के पैसे फेंके, नकद रुपए ले गए। दुकान के लोगों को मारपीट की। करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। 
 

Tags: