संतप्त महिलाओं ने शराब विक्रेताओं के घर मारा छापा, हजारों की शराब जब्त

गड़चिरोली संतप्त महिलाओं ने शराब विक्रेताओं के घर मारा छापा, हजारों की शराब जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-12 10:23 GMT
संतप्त महिलाओं ने शराब विक्रेताओं के घर मारा छापा, हजारों की शराब जब्त

डिजिटल डेस्क, कोरची (गड़चिरोली)। गांव में शराब बंदी समिति गठित कर संबंधित शराब विक्रेताओं को शराब की बिक्री न करने की सूचना देने के बाद भी गांव में शराब की बिक्री शुरू रखी गयी तो, संतप्त तहसील के कोहका गांव की महिलाओं ने गांव के एक शराब विक्रेताओं के घर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में महिलाओं ने 80 लीटर महुआ सड़वा और 2  लीटर शराब जब्त की। इस दौरान महिलाओं ने संबंधित शराब विक्रेता से 5 हजार रुपए  का जुर्माना भी वसूला।

 बता दें कि, तहसील के ग्राम कोहका में इसके पूर्व पूरी तरह शराब बंदी थी। लेकिन कुछ दिनों से गांव में शराब विक्रेता सक्रिय हो गये हैं। विभिन्न प्रकार की शराब खुलेआम बेचने के कारण गांव की कानून-व्यवस्था भंग होने लगी थी। गांव की महिलाओं ने इसके पूर्व ही गांव में शराब बंदी दल की स्थापना कर संबंधित शराब विक्रेताओं को शराब की बिक्री बंद करने की सूचना दी थी। बावजूद शराब की बिक्री बंद होने का नाम नहीं ले रही थी। इसी कारण संतप्त महिलाओं ने रविवार को गांव के एक शराब विक्रेता के घर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में हजारों रुपए की शराब जब्त की, जिसे घटनास्थल पर ही नष्ट किया गया। इस समय गांव संगठन की महिलाएं, िववादमुक्त समिति के पदाधिकारी व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
 

Tags: