संतप्त किसानों ने रोका बायपास हाईवे का निर्माण कार्य 

भंडारा संतप्त किसानों ने रोका बायपास हाईवे का निर्माण कार्य 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-07 13:30 GMT
संतप्त किसानों ने रोका बायपास हाईवे का निर्माण कार्य 

डिजिटल डेस्क, भंडारा ।  भंडारा शहर के बायपास हाईवे के निर्माण के दौरान निर्माण कंपनी ने परिसर के खेत में आवागमन का मार्ग बंद कर दिया। सड़क निर्माण कार्य करते समय उपयोग में लायी जाने वाली राख किसानों की फसलों को नुकसान पहंुचा रही है। ऐसे में जिप सदस्य यशवंत सोनकुसरे के नेतृत्व में किसानों ने बायपास मार्ग का काम बंद कराया।  कुछ समय बाद निर्माण कार्य करने वाली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्या हल करने का आश्वासन देने पर आंदोलनकारी शांत हुए। गणेशपुर जिप क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोरंभी, बेला एवं दवड़ीपार क्षेत्र से भंडारा बायपास नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य बड़े जोरों से शुरू है।  इस हाईवे के काम में सड़क भरने के लिए एनटीपीसी मौदा की राख डाली जा रही है। जिससे इस क्षेत्र के खेत परिसर में खड़ी फसल पर बड़े पैमाने में धूल व राख बैठ रही है।

राजस्व विभाग में दर्ज पगडंडी सड़क एवं प्राकृतिक पानी बहकर जाने वाला नाला भी इस निर्माण से प्रभावित हुआ है। किसानों ने इससे जुड़ी शिकायतंे जिप सदस्य यशवंत सोनकुसरे से की। शिकायतों के आधार पर स्वयं जिप सदस्य यशवंत सोनकुसरे ने किसानों के साथ घटनास्थल पर जाकर बायपास मार्ग का निर्माण कार्य बंद करवाया। काम बंद होते ही आधे घंटे के भीतर ही निर्माणकार्य कंपनी के अधिकारी प्रोजेक्ट प्रबंधक मालागौउंडा पाटील व किरणकुमार पवार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचेे। जिप सदस्य सोनकुसरे के साथ किसानों की मांगे सुनकर तत्काल समाधान करने का मंजूर किया। सोनकुसरे ने कंपनी के अधिकारियों को बताया कि किसान व परिसर के लोगों को कोई भी इस काम से परेशानी हुई तो काम बंद करने के लिए आगे पीछे नहीं देखा जाएगा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनके काम के कारण किसी को भी परेशानी नहीं होगी इसका ध्यान रखा जाएगा। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में किसान, ग्रामीण उपस्थित थे।

 

Tags:    

Similar News