खाद नहीं मिली तो गुस्साए किसानों ने रोड में लगाया जाम

मध्यप्रदेश खाद नहीं मिली तो गुस्साए किसानों ने रोड में लगाया जाम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-08 15:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

 डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिले में खाद बीज की समस्या अभी से बनने लगी है। सोमवार को घंसौर की सहकारी समिति से खाद न मिलने से नाराज किसानों ने सिवनी मंडला रोड पर जाम लगा दिया। यह प्रदर्शन सोसायटी और थाने के सामने किया गया। करीब आधे घंटे तक लोग सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते रहे। सूचना मिलते ही घंसौर थाना प्रभारी रमनसिंह मरकाम और तहसीलदार भावना मलगाम सोसायटी पहुंचे और किसानों को सझाइश दी। किसानों का कहना था कि सैल्समेन ने खाद देने के लिए सभी किसानों को बुला लिया और खुद नहीं आया। इतना ही नहीं सैल्समेन ने खाद न देने की बात तक कह दी।

कालाबाजारी के आरोप

नाराज किसानों ने सोसायटी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि जो खाद किसानों को देनी है उसे ब्लैक में बेच दिया है। पहले भी यहां से खाद नहीं मिली थी। कई किसानों ने बाजार से महंगे दाम में तो कहीं सरकारी खाद को ही ब्लैक में खरीदा था। इस बार भी वैसी ही समस्या बन रही है। हालांकि किसानों को समझाइश दी गई कि उन्हें मंगलवार से खाद का वितरण करना शुरु कर दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने यह भी कहा कि यदि खाद नहीं मिली तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे।

प्रशासन का दावा: उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता

रबी सीजन की बोनी का कार्य जिले में शुरु हो गया है। जिला प्रशासन एवं उपसंचालक कृषि द्वारा जिले में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन का दावा है कि वर्तमान में यूरिया उर्वरक 6315 मैट्रिक टन भण्डारण है। डीएपी  उर्वरक 3996 ,एनपीके उर्वरक 2194,एमओपी उर्वरक 321 ,एसएसपी उर्वरक 4768 मैट्रिक टन भंडारण है। जिले के सात डबल लॉक केंद्रों के गोदामों में यूरिया 653,डीएपी 521 और  एनपीकेएस 878 मैट्रिक टन उर्वरक भंडारित है। 57 सेवा सहकारी समितियों में  यूरिया 2624,डीएपी  1965 ,एमओपी 137 ,एसएसपी 901और एनपीकेएस 776 मैट्रिक टन उर्वरक भंडारित है। निजी लायसेंसधारी थोक उर्वरक विक्रेताओं के पास यूरिया 353 ,डीएपी 553, पोटाश 136 , सुपर फ ास्फेट 1312 और एनपीके 330 मैट्रिक टन उर्वरक और निजी लायसेंसधारी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के पास यूरिया 1720 ,डीएपी  777 ,पोटाश 45 , सुपर फास्फेट 1367 एवं एनपीके 277 मैट्रिक टन उर्वरक भंडारित है।

अधिकारियों से कर सकते हैं संपर्क

मौरिश नाथ उपसंचालक कृषि का कहना है कि किसानों को उर्वरक यूरिया प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो संबंधित अनुविभागीय अधिकारी कृषि प्रफुल्ल घोडेश्वर सिवनी, बरघाट, कुरई, केवलारी विकासखण्ड के लिए एवं राजेश मेश्राम एसडीओ कृषि लखनादौन, छपारा, लखनादौन, घंसौर, धनौरा विकासखण्ड के लिए संपर्क कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News