यूनिवर्सिटी के खिलाफ फूटा गुस्सा, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, यूनिवर्सिटी में दिया धरना

छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के खिलाफ फूटा गुस्सा, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, यूनिवर्सिटी में दिया धरना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-11 06:39 GMT
यूनिवर्सिटी के खिलाफ फूटा गुस्सा, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, यूनिवर्सिटी में दिया धरना

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। राजाशंकर शाह यूनिवर्सिटी द्वारा जारी रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स ने सोमवार को फिर जमकर प्रदर्शन किया। कुलपति के आश्वासन के बाद भी रिजल्ट समय पर नहीं सुधारने के आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन पे्रषित किया, वहीं यूनिवर्सिटी के गेट पर नारेबाजी करते हुए धरना दिया।
महिला सेवादल अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि रेशमा खान ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने बीएससी, बीए व बीकॉम प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के जो रिजल्ट जारी किए हैं, उसमें ढेरों गलतियां सामने आई हैं। लगातार शिकायत करने के बाद हमें कुलपति व कुलसचिव से आश्वासन मिला, त्रुटियों का सुधार अब तक नहीं हो पाया है। इन्हीं समस्याओं को लेकर गल्र्स कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों की छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। यूनिवर्सिटी के गेट पर धरना देकर कुलसचिव के नाम ज्ञापन दिया है। हमने मांग रखी है कि स्टूडेंट्स के हित में तत्काल रिजल्ट सुधारकर जारी किए जाएं। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन चलाने व पुतला दहन करने की चेतावनी दी गई है।

Tags:    

Similar News