आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका आज से सामूहिक अवकाश लेकर करेगीं हडताल 

पन्ना आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका आज से सामूहिक अवकाश लेकर करेगीं हडताल 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-15 09:10 GMT
आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका आज से सामूहिक अवकाश लेकर करेगीं हडताल 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ भोपाल के प्रांतीय आवाहन पर जिला इकाई पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती प्रिया द्विवेदी के नेतृत्व में अपनी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर दिनांक 15 मार्च 2023 से जिले की सभी परियोजनाओं की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिकायें सामूहिक अवकाश पर रहते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगीं एवं कलेक्टे्रट कार्यालय परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन करेगीं। इस संबंध में उनके द्वारा बताया गया कि शासन-प्रशासन को हमारे संगठन द्वारा पूर्व में कई बार अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इसी क्रम में संगठन ने 3 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर पन्ना के माध्यम से उक्त मागों का ज्ञापन सौंपा गया था एवं मांगे पूरी ना होने की स्थिति में संगठन द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की विवशता जाहिर की गई थी किंतु सरकार द्वारा हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया। जिससे हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका बहिनों में काफी आक्रोश है जिससे हमारा संगठन प्रांतीय निर्देशानुसार अब सरकार से आरपार की लड़ाई लडऩे को तैयार है। यदि सरकार द्वारा समय सीमा में हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो संघ की बहिनों द्वारा अब उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जबावदारी शासन-प्रशासन की होगी। संघ की जिला इकाई व ब्लॉक परियोजना सभी पदाधिकारियों द्वारा जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका बहिनों से अपील की गई है कि वह अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। 

Tags:    

Similar News