भालू के हमले में महिला किसान की मृत्यु
अमरावती भालू के हमले में महिला किसान की मृत्यु
डिजिटल डेस्क, वरुड़ अमरावती। तहसील के सावंगी जिचकार गांव में खेत में काम कर रही महिला पर सोमवार को दोपहर 12.45 बजे के दौरान अचानक भालू ने हमला कर दिया। हमले में महिला किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृत महिला का नाम प्रमिला राजेंद्र भाजीखाये (45) बताया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में वर्तमान स्थिति में खरीफ की बुआई से पूर्व किसान खेती की मशक्कत के काम कर रहे हंै। सावंगी जिचकार निवासी महिला किसान प्रमिला भाजीखाये यह खेत में काम कर रही थी। अचानक भालू ने उस पर हमला किया। घटना की जानकारी गांववासियों को पता चलते ही वे भाजीखाये के खेत की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पलता बेंडे, अजय खेड़कर, विनोद वेरुलकर, भारतभूषण अलसपुरे, आकाश मानकर, नावेद काजी आदि घटनास्थल पर दाखिल हो गए। वरुड़ के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृत महिला किसान के पश्चात दो बेटे, नेत्रहीन ससुर व नेत्रहीन ननद और बड़ा परिवार है।
मां की तलाश में निकले बेटे को नजर आया शव
मृत महिला प्रमिला राजेंद्र भाजीखाये सुबह 6 बजे ही खेत में गई थी। वर्तमान में धूप के कारण किसान सुबह-सवेरे खेत में जाकर धूप तपने से पूर्व ही खेत काम निपटकर घर लौटते है। किंतु अपनी मां घर नहीं लौटने के कारण छोटा बेटा रोशन मां की तलाश में खेत में गया। तब उसे लहूलुहान हालत में मां का शव पड़ा दिखाई दिया।
प्रमिला पर थी पूरे परिवार की जिम्मेदारी
मृत प्रमिला के पति राजेंद्र का करीब 10 वर्ष पहले निधन हुआ है। पश्चात नेत्रहीन ससुर पुंडलिक भाजीखाये व ननद ललिता रायबोले इन दो नेत्रहीनों के साथ ही बेटे हरीश व रोशन के भरणपोषण की जिम्मेदारी इस महिला किसान पर थी। जिससे परिवार प्रमुख महिला की भालू के हमले में मौत होने से गांव में शोक लहर देखी जा रही है।