भाजपा की जम्बो कार्यकारिणी में अमरावती को मिला स्थान
डेहनकर के प्रदेश सचिव बनने से हर्ष भाजपा की जम्बो कार्यकारिणी में अमरावती को मिला स्थान
डिजिटल डेस्क, अमरावती । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी जम्बो कार्यकारिणी घोषित की है, जिसमें सबको जगह देने का प्रयास किया है। कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सदस्य बनाकर पार्टी में रखा है। साथ कार्यकारिणी सदस्य रहे जयंत डेहनकर को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी है।जम्बो कार्यकारिणी में रवींद्र खांडेकर, दिनेश सूर्यवंशी और देवेंद्र सपकाल को प्रदेश कार्य समिति सदस्य बनाया। विशेष आमंत्रित सदस्यों में पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, प्रभुदास भिलावेकर, अरुण अडसड़, डॉ. नितिन धांडे, गजानन कोल्हे, रविराज देशमुख, प्रमोद कोरडे, राजेश वानखेडे नियुक्त किया गया।
निमंत्रित सदस्य : निमंत्रित सदस्यों में शिवराय कुलकर्णी, प्रशांत देशपांडे, तुषार भारतीय, संध्या टिकले, सुरेखा लुंगारे, बादल कुलकर्णी, राजू कुरील, योगेश वानखेडे, किरण महल्ले, निवेदिता चौधरी, ललित समदुरकर, सुमन गावंडे, निकिता पवार, मोरेश्वर वानखेडे, जयंत आमले, शिल्पा चौधरी व सुनील काले आदि का नाम शामिल है।
शहर और ग्रामीण अध्यक्ष की ओर टिकीं निगाहें : अमरावती शहर भाजपा की कार्यकारिणी 15 मई तक घोषित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे किरण पातुरकर के बाद यह जिम्मेदारी किसको मिलती है इस पर निगाहें बनी हुई हैं हालांकि इच्छुक की लंबी लाइन है। वहीं, ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी को निमंत्रित सदस्य बनाने से उनकी जगह भी दूसरे जिलाध्यक्ष को बैठाने का अनुमान प्रबल है।