नई औद्योगिक नीति के लिए लॉन्च हुआ वेब पोर्टल, अमित शाह बोले- विकास की राह पर चल पड़ा है राज्य
जम्मू-कश्मीर नई औद्योगिक नीति के लिए लॉन्च हुआ वेब पोर्टल, अमित शाह बोले- विकास की राह पर चल पड़ा है राज्य
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बदलते हालात के बीच देश-विदेश के बड़े औद्योगिक घरानों के प्रदेश में निवेश को सरल बनाने के लिए उद्योग और वाणिज्य विभाग की ओर से वेब पोर्टल जारी किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जितेंद्र सिंह मौजूद रहे। अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के लिए नई केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत इकाइयों के पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल लॉन्च किया।
Launch of Web Portal for registrations of units under the "New Central Sector Scheme 2021" for Jammu Kashmir. #TransformingJnK https://t.co/tKMO2xma7j
— Amit Shah (@AmitShah) August 31, 2021
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, जम्मू-कश्मीर राज्य अब विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। आज बेहद हर्ष का दिन है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस योजना से 24 हज़ार करोड़ का लाभ उद्योग जगत को मिलेगा। ये अनुमानित लाभ है, ये बहुत आगे तक जाएगा क्योंकि निवेश बढ़ने वाला है। शाह ने कहा, देशभर की औद्योगिक नीतियों का विश्लेषण करके इस औद्योगिक नीति को बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता को जो वादा किया था वो वादा पूरा करने के लिए एक बहुत बड़ा मील का पत्थर हम आगे बढ़ा रहे हैं।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि धारा 370 और 35A हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के अंदर रोजगारी और खुशहाली की एक नई शुरुआत होगी। नई औद्योगिक निती केंदीय क्षेत्र योजना, जिसका पोर्टल लॉन्च होने जा रहा है उन्हें पूरा भरोसा है कि करोड़ों का लाभ इससे उद्योग जगत को मिलेगा। शाह ने कहा कि ‘न्यू सेंट्रल सेक्टर स्कीम 2021’ के तहत इस नए पोर्टल के लॉन्च होने से औद्योगिक क्षेत्र को 24,000 करोड़ रुपए से अधिक का लाभ मिलेगा। यह सिर्फ एक अनुमान है।