रापनि कर्मियों की हड़ताल के बीच पुलिस विभाग ने आरंभ की रेगड़ी-चामोर्शी बस
पुलिस विभाग की मिनी बस से सफर रापनि कर्मियों की हड़ताल के बीच पुलिस विभाग ने आरंभ की रेगड़ी-चामोर्शी बस
डिजिटल डेस्क, घोट (गड़चिरोली)। पिछले 2 महीनों से राज्य परिवहन निगम के कर्मचारी सरकार में विलय की मांग को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं। उनकी इस हड़ताल के कारण एसटी बसों के पहिए पूरी तरह थम गये हैं। जिसके कारण प्रति दिन सफर करने वाले यात्रियों समेत खासकर विद्यार्थियाें को अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लगातार बढ़ रहीं समस्या का निवारण करने के लिए घोट पुलिस ने सड़कों पर मिनी बस उतार दी है। इस बस से अब क्षेत्र के विद्यार्थियों समेत आम नागरिक सफर करेंगे। खास बात यह हैं कि, 60 वर्ष आयुसीमा से अधिक के यात्रियों को इस बस से सफर करने के लिए किसी तरह का यात्रा किराया चुकाना नहीं पड़ेगा।
जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल की संकल्पना से जिले में पुलिस दादालोरा खिड़की योजना आरंभ की गयी है। इसी योजना के तहत घोट पुलिस थाना की ओर से पुलिस दादालोरा मिनी बस आरंभ की गयी है। इस बस का संचालन बुधवार को घोट के प्रभारी अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक शिंब्रे के हाथों हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह बस क्षेत्र के ग्राम रेगड़ी से होकर घाेट पहुंचेगी, जिसके बाद यात्रियों काे लेकर यह बस चामोर्शी पहुंचेगी। इस बस के कारण स्कूली विद्यार्थियों समेत रोजमर्रा सफर करने वाले आम नागरिकों समेत सरकारी कर्मचारियों को भी सुविधा उपलब्ध होगी। बता दें कि, पिछले दो महीनों से रापनि कर्मचारियों की हड़ताल शुरू होने के कारण बसें पूरी तरह बंद है। इस कारण विद्यार्थी समय पर अपने स्कूल पहुंच नहीं पा रहे हंै।