पवई क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं: डॉ. अमित खरे
पवई पवई क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं: डॉ. अमित खरे
डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. अमित खरे जिले के पवई जनपद पंचायत अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य पहाड़ी दुर्गम क्षेत्र कल्दा में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह व हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने कल्दावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह कल्दा क्षेत्र के साथ समूचे पवई विकासखंड के लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि जबलपुर में क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को उनकी सहायता की जरूरत पड़ती है तो उनकी मदद बिना किसी लेट लतीफी के साथ की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल की ओर से कल्दा क्षेत्रवासियों को एक निशुल्क एंबुलेंस देने की घोषणा की जिसका सारा व्यय वह स्वयं उठायेंगे। बता दें कि इससे पूर्व उन्होंने सिमरिया क्षेत्र के लोगों के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस प्रदान की है। उनके द्वारा किए जा रहे इन जन हितैषी कार्यों से सभी लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।