गणगौर पर्व आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सभी पालन करें एसडीएम श्रीमती खेड़े ने आयोजकों की बैठक में दी समझाइश!

गणगौर पर्व आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सभी पालन करें एसडीएम श्रीमती खेड़े ने आयोजकों की बैठक में दी समझाइश!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-07 08:43 GMT

डिजिटल डेस्क | खण्डवा एसडीएम खण्डवा श्रीमती ममता खेड़े ने गणगौर पर्व आयोजन से पूर्व आयोजन समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें समझाइश दी कि गणगौर पर्व के दौरान सामूहिक आयोजन कम से कम करें ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन हो सके। उन्होंने सभी से पर्व आयोजन के दौरान मास्क लगाकर ही सार्वजनिक स्थल पर जाने लिये कहा।

उन्होंने आयोजकों को समझाइश दी कि वे बाड़ी समय पर खोले ताकि भीड़भाड़ न हो। उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से भी पूजा न की जायें तथा जुलूस के रूप में विसर्जन कार्यक्रम आयोजित न करें। एसडीएम श्रीमती खेड़े ने आयोजकों को समझाइश दी कि गणगौर पर्व के दौरान पाण्डाल न लगाएं जायें तथा बुजुर्गों को सामूहिक आयोजनों से दूर रखा जायें, ताकि उनके संक्रमण का खतरा न रहे।

Tags:    

Similar News