अति प्रचीन है अजयगढ का मेला: श्रीराम पाठक

अयजगढ अति प्रचीन है अजयगढ का मेला: श्रीराम पाठक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-20 10:48 GMT
अति प्रचीन है अजयगढ का मेला: श्रीराम पाठक

डिजिटल डेस्क अयजगढ नि.प्र.। अजयगढ में अजयपाल के किले में मकर संक्राति के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध मेले में अजयगढ क्षेत्रीय विकास संघ के सयोजक श्रीराम पाठक, रामेश्वर खरे, रामऔतार तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश यादव, नत्थू दददा, शफी मोहम्मद, युसुफ  पटवारी, जमील खान, शगीर बेग, जनमेजय अरिजरिया, महबूब, अनिल मिश्रा, महेन्द्र मिश्रा, अशीष जडिया, डॉ. रामाशंकर द्विवेदी, वीरेन्द्र दुबे, अजय जैन, नीरज गुप्ता ने परिसर का भ्रमण कर मेला व्यवस्था का जायजा लिया तथा मेले में आये हुए लोगों व दुकानदारों को मकर संक्राति की बधाई दी गई। अजयगढ क्षेत्रीय विकास संघ के संयोजक श्रीराम पाठक ने बाहर से आये सैकडों लोगों को अजयगढ किला पुस्तक भेंट कर अजयगढ किला एवं आसपास के प्राचीन इतिहास की जानकारी रखने वाले क्षेत्रीय विकास संघ के सयोजक ने जानकारी देते हुये बताया कि अजयगढ का मेला अति प्राचीन है इसका उल्लेख गीता प्रेस गोरखपुर से प्रकाशित प्रसिद्व पत्रिका कल्याण के विशेषांक में भी किया गया है।पत्रिका के अनुसार भगवान श्रीराम के पितामह राजा अज भगवान भूतेश्वर महादेव की उपासना हेतु अजयगढ आते थे तथा मकर संकान्ति के दिन यज्ञ भण्डारा करते थे उन्हीं के नाम पर दुर्ग का प्राचीन नाम अजयगढ  पडा। 

Tags:    

Similar News