निरस्त हो सकती है एयर स्ट्रिप की लीज, तीन साल में शुरू नहीं हो सका एविएशन एकेडमी पर काम

छिंदवाड़ा निरस्त हो सकती है एयर स्ट्रिप की लीज, तीन साल में शुरू नहीं हो सका एविएशन एकेडमी पर काम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-07 13:48 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी भोपाल की कोहिनूर एविएशन एकेडमी ने फरवरी २०२० से लीज पर ले रखा है। शासन के विमानन विभाग ने एयर स्ट्रिप लीज पर देने के साथ ही संस्था को हस्तांतरित भी कर दी।  करीब ३ साल वक्त होने के बावजूद भी संस्था एकेडमी पर काम शुरू नहीं कर पाई है। यानी हवाई पट्टी को लीज पर देने की शासन की मंशा पर काम शुरू नहीं हो सका है। १५ साल के लिए लीज पर दी गई एयर स्ट्रिप पर संस्था को सबसे पहले जरुरत के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करना है। हवाई पट्टी के डेवलपमेंट पर अब तक काम शुरू नहीं हो सका है। काम शुरू करने पीडब्ल्यूडी विभाग अब तक कई बार पत्राचार कर चुका है। अब कलेक्टर के जरिए लीज निरस्त करने का नोटिस देने की तैयारी है।  

डेवलपमेंट जीरो... बिल्डिंग बनी न हेंगर

एविएशन एकेडमी के तहत हवाई पट्टी पर एयरक्राफ्ट व विमानों को खड़ा करने के लिए हेंगर का निर्माण होना था। इसके साथ ही विद्यार्थियों को थ्योरी पढ़ाने के लिए बिल्डिंग का निर्माण होनी थी। हेंगर और बिल्डिंग के निर्माण के लिए विमानन विभाग और पीडब्ल्यूडी से डेढ़ साल पहले एप्रूवल भी मिल चुका है। बावजूद इसके काम शुरू नहीं हो सका।

अभी क्या सुविधा... 1486 मीटर रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग

शहर से करीब ६ किलोमीटर दूर इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप लीज एग्रीमेंट से पहले जिला प्रशासन की देखरेख में थी। करीब १५ सौ मीटर लंबी और ६० मीटर चौड़ाई की भूमि एयरस्ट्रिप के लिए आरक्षित है। जिसमें ३० मीटर चौड़ाई और १४८६ मीटर लंबा रनवा है। इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग भी है। लीज के बाद इसे एकेडमी की जरूरत के मुताबिक विकसित किया जाना था।

सपने अधूरे... छात्र एविएशन की शिक्षा से दूर

एविएशन एकेडमी के शुरू होने से जिले के छात्र ऐसे छात्र जो एविएशन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उन्हें स्थानीय स्तर पर ही सुविधा मिल सकती है। कोर्स के साथ वे एयरक्राफ्ट व विमानों को उड़ाने की टे्रनिंग जिले में ही पा सकेंगे। लेकिन यह तभी होगा जब संस्था एकेडमी पर काम शुरू कर पाएगी।

पीडब्ल्यूडी के ईई आसिफ मंडल ने कहा कि लीज धारक संस्था को जो निर्माण कार्य करने थे, वह अब तक शुरू नहीं किए गए हैं। लीज निरस्त करने की अनुशंसा के साथ नोटिस जारी किया जाएगा।
 

Tags:    

Similar News