काम में सरलता लाने कृषि मंत्री तोमर ने लॉन्च किए दो नए पोर्टल
पारदर्शिता के साथ काम में सरलता लाने कृषि मंत्री तोमर ने लॉन्च किए दो नए पोर्टल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को अपने मंत्रालय से संबद्ध कामकाज को और सुविधाजनक बनाने के लिए क्रॉप (कंप्रेहेंसिव रजिस्ट्रेशन ऑफ पेस्टिसाइड) और पीक्यूएमएस (प्लांट क्वारंटीन मैनेजमेंट सिस्टम) दो नए पोर्टल लॉन्च किए। ‘क्रॉप’ फसल सुरक्षा सामग्री के पंजीकरण संबंधित प्रक्रिया को गति व पारदर्शिता प्रदान करता है तो ‘पीक्यूएमएस’ कृषि उत्पादों के निर्यात व आयात संबंधी दस्तावेजों को जारी करने में मुख्य भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर तोमर ने कहा कि नए पोर्टल में निर्यातकों द्वारा आवेदन से लेकर स्वच्छता प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रियाओं को बिना मानवीय हस्तक्षेप के पूरा किया जा सकेगा, जो समयबद्धता, पारदर्शिता, सुगम कारोबार की सरल नीति की सरकारी कार्यनीति के अनुरूप है। इस पोर्टल से फल, सब्जियां, अनाज आदि के उत्पादकों व संबंधित उद्योगों को अपने उत्पाद निर्यात करने में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा प्राप्त होगी। इसके अलावा आयातित पौध सामग्री का पारदर्शिता और सुगमता से समयद्ध तरीके से निर्गत प्रमाणपत्र जारी किया जा सकता है। मंत्री ने बताया कि कीटनाशी अधिनियम से संबंधित पोर्टल में पुराने क्रॉप परिचालन की समस्याओं को देखते हुए संशोधन किए गए हैं।