पंद्रह दिन में अहेरी-आलापल्ली मार्ग का डामरीकरण न हुआ तो आंदोलन
चेतावनी पंद्रह दिन में अहेरी-आलापल्ली मार्ग का डामरीकरण न हुआ तो आंदोलन
डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)। पिछले 2 वर्ष से अहेरी-आलापल्ली महामार्ग पर मरम्मत का कार्य नहीं किये जाने से यह सड़क जर्जर अवस्था में पहुंच गयी है। इस सड़क पर हर आये दिन हादसों का प्रमाण बढ़ गया है। आगामी 15 दिनों के भीतर सड़क पर डामरीकरण का कार्य आरंभ नहीं किया गया तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा। इस आशय की चेतावनी बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को सौंपे एक ज्ञापन से दी है। ज्ञापन के अनुसार, 7 किमी की इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये है। नागरिकों द्वारा शिकायत करने पर लोनिवि द्वारा केवल लिपापोती का कार्य किया जा रहा है। मात्र डामरीकरण का कार्य नहीं होने से सड़क दुर्घटनाओं का प्रमाण बढ़ गया है। दो माह पूर्व विभाग ने गड्ढे बुझाने के साथ डामर पैच का कार्य किया। लेकिन वर्तमान में सड़क की स्थिति जैसे थे हाे गयी है। आगामी 15 दिनों में सड़क पर डामरीकरण का कार्य नहीं किया गया तो तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी इस समय दी गयी। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के अहेरी तहसील अध्यक्ष डा. निसार हकिम, अशोक आईंचवार, मधुकर सडमेक, नामदेव आत्राम, राघोबा गौरकार, तहसील उपाध्यक्ष रूपेश बंदेला, हनिफ शेख, तहसील महासचिव जावेद शेख, संतोष समुद्रालवार आदि समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।