दो साल बाद अनहोनी गर्म जलधारा कुंड में लगेगी आस्था की डुबकी
कोरोना संक्रमण काल बीता दो साल बाद अनहोनी गर्म जलधारा कुंड में लगेगी आस्था की डुबकी
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सतपुड़ा की वादियों में छिंदवाड़ा जिले के तामिया ब्लाक के गांव अनहोनी में वनक्षेत्र के समीप पूस माह की कडक़ड़ाती ठंड में मकर संक्रांति मेले के दौरान मप्र और महाराष्ट्र के सीमावर्ती दर्जनों जिले से हजारों श्रद्धालु पहुंचेगे। यहां देवी मंदिर में पूजन अर्चना के पहले गर्म जलधारा कुंड में डुबकियां लगाएंगे। यू तो यहां साल भर श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आना जाना बना रहता है, किन्तु संक्रांति के विशेष अवसर पर यहां 13 से 15 जनवरी तक पांच दिवसीय विशाल मेला आयोजित होता है। कोरोना संक्रमण काल में शासन ने दो साल तक इस मेला को प्रतिबंधित रखा, किन्तु अब इस बार मेला आयोजन समिति और श्रद्धालु भी काफी उत्साहित हैं।
यहां हर साल महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले नागपुर सहित अन्य जिले और मप्र के छिंदवाड़ा, जबलपुर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, सिवनी और बैतूल जिले से श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। वैज्ञानिक इस गंधक के चश्मा को प्रकृति की अनोखी घटनाएं मानते हैं, वहीं श्रद्धालुओं के लिए यह दैविक कारण और आस्था का केन्द्र है, तो पर्यटकों को यह आकृर्षित करने वाला स्थल भी है। मंदिर के सामने मुख्य गर्म जलधारा कुंड है, जिससे निकलने वाला पानी समीप के दो अन्य कुंडों में पहुंचता है, जहां महिलाओं- पुरूषों के स्नान हेतू पृथक- पृथक व्यवस्था है। कुंड का पानी निकलकर समीप से बहने वाले बरसाती नाले में पहुंचता है।
मान्यता है कि
वेस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड मुख्यालय नागपुर के सेवानिवृत्त चीफ ऑफ सर्वे रामनारायण सेन कहते हैं कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण है कि जमीन की गहराई में प्रचूर मात्रा में गंधक होने से पानी में उबाल आता है। ऐसी घटनाएं कई जगह दिखाई देती है। अनहोनी के सरपंच क्रांति जितेन्द्र शाह उइके कहते हैं कि ग्रामीणों का मानना है कि भक्तों का कष्ट दूर करने वाली देवी मां की कृपा से कुंड से गर्म पानी निकलता है। देवी कृपा के चलते इस गर्म जलधारा कुंड में स्नान करने से चर्मरोग से निजात मिलती है।
नजदीकी प्रयर्टन स्थल
पयर्टक अनहोनी गर्म जलधारा कुंड का नजारा देखने के साथ पचमढ़ी और तामिया क्षेत्र का भ्रमण कर सकते हैं। जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा से अनहोनी कुंड की दूरी 107 कमी, रेलवे स्टेशन परासिया और जुन्नारदेव से दूरी 79 किमी है। ब्लाक मुख्यालय तामिया से मटकुली मार्ग पर स्थित झिरपा पंचायत की दूरी 46 किमी, झिरपा से चावलपानी मार्ग पर माहुलझिर की दूरी 7 किमी, माहुलझिर से अनहोनी गर्म जलधारा कुंड और देवी मंदिर की दूरी 4 किमी है। इस तरह तामिया से अनहोनी कुंड और मंदिर की दूरी लगभग 57 किमी है। जहां सडक़ मार्ग से पहुंचते हैं।