उपचार के बाद जिले में 24 जुलाई तक 11 हजार 118 कोरोना मरीज हुये स्वस्थ जिले का रिकव्हरी रेट 99.27 प्रतिशत!

उपचार के बाद जिले में 24 जुलाई तक 11 हजार 118 कोरोना मरीज हुये स्वस्थ जिले का रिकव्हरी रेट 99.27 प्रतिशत!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-26 07:32 GMT

डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर जिले में 24 जुलाई तक उपचार के बाद 11 हजार 118 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले का रिकव्हरी रेट 99.27 प्रतिशत है। जिले में 23 जुलाई 2021 को प्राप्त रिपोर्ट में किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त नहीं हुई है तथा जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या एक हैं।

जिले में 24 जुलाई की स्थिति में विगत 24 घंटों में एक हजार एक सैंपल लिये गये थे। जिले में 16 जनवरी 2021 से 24 जुलाई तक 3 लाख 64 हजार 878 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 81 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिले में अब तक 2 लाख 13 हजार 633 सैंपल लिए गए, एक लाख 99 हजार 833 सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव व 1982 की रिपोर्ट रिजेक्ट हुई हैं।

जिले में अभी तक कुल 11 हजार 200 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए और 11 हजार 118 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए।

Tags:    

Similar News