चार मकानों को ध्वस्त कर दूसरी जगह निकल पड़ा हाथियों का झुंड, दूसरे दिन नहीं नजर आया
गड़चिरोली चार मकानों को ध्वस्त कर दूसरी जगह निकल पड़ा हाथियों का झुंड, दूसरे दिन नहीं नजर आया
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। तहसील के मालेवाड़ा क्षेत्र के गांगसायटोला गांव में सोमवार की देर रात जंगली हाथियों द्वारा एक साथ चार मकानों को ध्वस्त करने के बाद अब भी ग्रामीण दहशत में है। घटना की गंभीरता को देखते हुए वनविभाग ने नुकसानग्रस्त लोगों के मकानों का पंचनामा कार्य आरंभ कर दिया है। बुधवार दिन भर वनविभाग समेत राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने गांव पहुंचकर पंचनामा किया। उधर मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह जंगली हाथियों का झुंड नजर नहीं आया। वहीं वनविभाग ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की अपील की है। बता दें कि, ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड में तकरीबन 35 छोटे-बड़े हाथी मौजूद है।
जंगली हाथियों ने अब तक जिले के विभिन्न स्थानों पर उत्पात मचाया है। सोमवार की रात करीब डेढ़ माह बाद हाथियों के झुंड की हरकत एक बार फिर दिखायी दी। हाथियों ने गांगसायटोला गांव में प्रवेश करते हुए एक के बाद एक ऐसे कुल चार मकानों को ध्वस्त कर दिया। घटना के बाद गांगसायटोला समेत क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। बुधवार को देसाईगंज वनविभाग के उपवनसंरक्षक धर्मवीर सालविट्ठल और उनकी टीम ने एक बार फिर गांगसायटोला का दौरा किया। पंचनामा का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर नुकसानग्रस्त लोगों को वित्तीय सहायता देने तत्काल प्रस्ताव पेश करने के निर्देश उन्होंने दिए। साथ ही ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील भी उन्होंने की।