तंबाकूमिश्रित पदार्थ बेचनेवाले पानठेलों के खिलाफ कार्रवाई
वर्धा तंबाकूमिश्रित पदार्थ बेचनेवाले पानठेलों के खिलाफ कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, वर्धा। जिला सामान्य अस्पताल, अन्न व औषधि प्रशासन व पुलिस विभाग की ओर से सावंगी मेघे अस्पताल परिसर की गई कार्रवाई के दौरान 5,600 रुपए जुर्माना वसूला गया। यह कारवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. सचिन तड़स के मार्गदर्शन में जिला सलाहकार डॉ. नम्रता सलुजा, समुपदेशक राहुल बुचुंडे, हर्षद ढोबले, अन्न व औषधि विभाग के सहायक आयुक्त जयंत वाणे, अन्न सुरक्षा अधिकारी प्रशांत लोहार, अमित तुपकाने, स्थानीय अपराध शाखा के जीतेश मेश्राम द्वारा की गई। यह कार्रवाई सावंगी परिसर के पानठेले, चार कैंटीन व सिगरेट पीनेवाले आठ लोगों पर की गई। उनके पास से 5 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला गया। तंबाकू नियंत्रण कानून 2003 के तहत सेवन व बिक्री करने पर पाबंदी है। इसी के साथ तंबाकू, सुपारी, पानमसाला व गुटखा समेत थूकनेवालों पर भी कार्रवाई की गई।