कुआंताल मेले में शराबियों एवं आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
सिमरिया कुआंताल मेले में शराबियों एवं आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। बुंदेलखण्ड में प्रसिद्ध कुआंताल मेले में आसामाजिक तत्वों व शराबियों पर वहां पर शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसे पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही थाना प्रभारी सिमरिया सुशील कुमार अहिरवार को ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया। पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए कऱीबन एक सैकड़ा से अधिक पुलिस बल के साथ सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में फ़्लैग मार्च निकालकर भ्रमण किया एवं कुआंताल मेला के परिसर एवं उससे लगे हुए आसपास के क्षेत्र में चेकिंग करने हेतु अलग टीमों का गठन कर मेला के अंदर एवं बाहर दुकानों में दबिश दी गई। चेकिंग के दौरान मेले के अंदर धार्मिक स्थल होने से कोई अवैध शराब विक्रय करते नहीं पाया गया किंतु मेले के बाहर इंडियन ढाबा बनौली, लोधी ढाबा बनौली सहित 07 जगहों पर छापामार कार्यवाही करते हुए ४५ लीटर अवैध शराब जप्त करते हुए धारा ३४ के तहत कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त ब्रीथऐनलायजऱ मशीन के माध्यम से असामाजिक व्यक्तियों के नशे में होने की जाँच की जा रही है। यदि कोई भी नशे की हालत में पाया जाता है तो सार्वजनिक स्थल में मदिरापान करने पर धारा 36 बी आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।