दस हजार की रिश्वत लेते पुलिस कर्मी को एसीबी  ने रंगेहाथ पकड़ा 

कार्रवाई दस हजार की रिश्वत लेते पुलिस कर्मी को एसीबी  ने रंगेहाथ पकड़ा 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-23 09:47 GMT
दस हजार की रिश्वत लेते पुलिस कर्मी को एसीबी  ने रंगेहाथ पकड़ा 

डिजिटल डेस्क, बीड । दर्ज मामले में सहायता के लिए  10 हजार की रिश्वत लेने वाले पुलिस कर्मी को बीड के एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा। पुलिस कर्मी पर की गई कार्रवाई से  पुलिस प्रशासन में सनसनी मच गई है। जानकारी के मुताबिक बीड जिले के धारूर तहसील से दो गुटो के बीच काफी समय से  विवाद चल रहा था दोनों ही गुटों ने  एक दूसरे के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है । मामले की जांच पुलिस कर्मी नाईक तेजस बालाजी वाव्हुले के पास थी ।धारूर पुलिस थाना क्षेत्र अंर्तगत आडस चौकी में कार्यरत थे किंतु पुलिस थाने में  दर्ज मामले में एक गुट की ओर से सहायता की मांग करने पर पुलिस कर्मी तेजस ने पैसे की मांग की।  शिकायतकर्ता ने बीड के एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज की ।  दूसरे दिन उपअधीक्षक शंकर शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अमोल धसे ने मौके पर पहुंचकर कर जाल बिछाया व आडस पुलिस चौकी में रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया ।  खुद पुलिस कर्मी रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। मामले की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News