भीड़ ने पीट-पीटकर एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया, हत्या का मामला दर्ज

मॉब लिंचिंग भीड़ ने पीट-पीटकर एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया, हत्या का मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-29 10:13 GMT
भीड़ ने पीट-पीटकर एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया, हत्या का मामला दर्ज



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। नांदनवाड़ी पुलिस चौकी के ग्राम ढोलनखापा रैय्यत (ढोलनी) में गुरुवार को बेकाबू भीड़ ने जादूटोना के संदेह में तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। घायलों में से एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। शुक्रवार को हत्या के मामले में पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाने बुलाया था। इसका भी जमकर विरोध हुआ। ढोलनी के सौ से अधिक ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

पुलिस ने बताया कि पिछले एक साल में अलग-अलग कारणों से गांव के १४ लोगों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों को संदेह था कि ५५ वर्षीय डोमा झल्कु उईके, ३५ वर्षीय दम्मु उर्फ  शेषराव मदन इवनाती और ४३ वर्षीय पुन्नू जागो उईके द्वारा ही जादू-टोना की वजह से लोगों की मौत हो रही है। इसी संदेह में ग्रामीणों ने तीनों को बातचीत के लिए बुलाया था। इस दौरान हालात बिगड़े और ग्रामीणों ने तीनों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों की पिटाई से घायल डोमा की मौत हो गई। वहीं दम्मु उर्फ शेषराव और पुन्नू को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा ३०७, ३०२ के तहत मामला दर्ज किया है।

जान बचाने मंदिर में छिपे, ग्रामीणों ने बाहर लाकर पीटा...

ग्रामीणों की पिटाई से बचने डोमा, दम्मु और पुन्नू भागकर एक मंदिर में जा छिपे थे। ग्रामीणों ने तीनों का पीछा किया और मंदिर से बाहर लाकर लगातार उनकी पिटाई करते रहे। तीनों जान बख्शने लोगों से गुहार लगाते रहे, लेकिन ग्रामीणों ने रहम नहीं किया।
पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा-
मारपीट में घायल डोमा की मौके पर मौत हो गई थी। शुक्रवार को डॉ.एम गजभिए ने मृतक का पीएम किया। उन्होंने बताया कि मृतक की छाती, गले, पेट और सिर पर अंदरूनी चोटें आई थी। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। वहीं दोनों घायलों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सालभर में १४ की असमय मौत... जादूटोना की शंका पर बिफरे ग्रामीण-
शुक्रवार को थाने का घेराव कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक साल में गांव के १४ लोगों की असमय मौत हो चुकी है। पिछली कार्तिक पूर्णिमा को सुभाष पारनु उईके, अखाड़ी में देवेन्द्र हरीलाल उईके, नागपंचमी में हरिलाल बुध्दू उईके, जुलाई माह में किरण पिता दादाजी खंडाते, अजब बाबूराव उईके, दिलीप अनंत खंडाते, बाबूराव उईके, कांती खंडाते सहित 14 लोगों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों को मुताबिक जादू-टोना कर डोमा, दम्मु व पुन्नू अक्सर लोगों को डराते धमकाते थे। कई लोग दहशत में उनकी मांग पूरी करते थे। जिन्होंने उनकी मांग पूरी नहीं उन्हें वे जादूटोना करने की धमकी देते थे। इसी के चलते तीनों के खिलाफ पूरा गांव खड़ा हो गया।
क्या कहते हैं अधिकारी-
मारपीट में घायल एक शख्स की मौत हो चुकी है। वहीं दो घायल है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। संदेहियों से पूछताछ जारी है, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
- रोहित लिखाड़े, एसडीओपी, पांढुर्ना

Tags:    

Similar News