गाडरवारा अनुविभाग अंतर्गत मास्क नहीं लगाने वाले 199 व्यक्तियों पर लगा 32900 रूपये का जुर्माना!

गाडरवारा अनुविभाग अंतर्गत मास्क नहीं लगाने वाले 199 व्यक्तियों पर लगा 32900 रूपये का जुर्माना!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-01 08:33 GMT
गाडरवारा अनुविभाग अंतर्गत मास्क नहीं लगाने वाले 199 व्यक्तियों पर लगा 32900 रूपये का जुर्माना!

डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर रोको टोको अभियान के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम प्रभावी तरीके से करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देशानुसार लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सेनेटाइजर का उपयोग करना बेहद जरूरी है। इस तरह की सावधानी बरतने से कोरोना से बचाव किया जा सकता है।

कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देशानुसार राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा पैदल नगर भ्रमण किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं बिना मास्क लगाए ग्राहकों से लेनदेन करते पाए जाने पर 4 दुकानों को सील किया गया, जिसमें काबरा एग्रो टेक पुराना बस स्टेंड, मंगलदीप रेडिमेड स्टोर झंडा चौक, जय अम्बे इलेक्ट्रिकल्स शिवालय चौक एवं बीकानेर स्वीट्स भंडार आमगांव नाक शामिल हैं।

इसके अलावा 12 दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं मास्क न लगाने पर 6000 रुपये का जुर्माना किया गया। निरंतर रूप से चल रहे रोको टोको अभियान के तहत गठित की गई टीमों ने सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगाए आवागमन करने पर 10200 रुपये का जुर्माना किया। साथ ही विगत दिवस सील की गई दुकानों में से तीन दुकानों पर 11500 रुपये का जुर्माना किया गया। इस प्रकार गाडरवारा शहरी क्षेत्र में राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा कुल 128 व्यक्तियों पर 27700 रु का जुर्माना करते हुए 200 मास्क निःशुल्क रूप से वितरित किये गए।

इस दौरान एसडीएम श्री राजेन्द्र पटैल, तहसीलदार श्री राजेश मरावी, नायब तहसीलदार द्वय श्रीमती मीनाक्षी जायसवाल, सुश्री रिचा कौरव, एसडीओपी श्री ओपी त्रिपाठी, थाना प्रभारी श्री राजपाल सिंह बघेल, सीएमओ श्री एपी सिंह गहरवार आदि मौजूद थे। इसके अलावा अनुभाग अंतर्गत सालीचौका में 40 व्यक्तियों पर 3100 रूपये, चीचली में 12 व्यक्तियों पर 600 रूपये, साईंखेड़ा में 19 व्यक्तियों पर 1500 रूपये का जुर्माना करते हुए 280 मास्कों का निःशुल्क वितरण किया गया साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की अपील भी की गई।

Tags:    

Similar News