गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 919 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 45,000 के पार

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 919 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 45,000 के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-17 16:32 GMT
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 919 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 45,000 के पार

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात में कोविड-19 के 919 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या 45,000 से ज्यादा हो गयी । इस बीच, संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे में 919 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने से कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45,567 हो गई है । 

संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत होने से अब तक 2,091 मरीज दम तोड़ चुके हैं । अहमदाबाद में पांच और सूरत में पांच मरीजों की मौत हो गयी । राज्य में विभिन्न अस्पतालों से 828 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 32,174 लोग ठीक हो चुके हैं । कुल मामलों में सूरत में 265 मामले आए हैं। उधर, अहमदाबाद जिले में 181 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 23,780 हो गयी । पिछले 24 घंटे में शहर में संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हो गयी । अहमदाबाद में कोविड-19 संक्रमण से 1,532 लोगों की मौत हो चुकी है । 

विज्ञप्ति के मुताबिक शहर में 181 नए मामलों में 168 मामले अहमदाबाद से बाकी 13 मामले जिले के ग्रामीण इलाकों से आए हैं । पिछले 24 घंटे में शहर में 188 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी। पिछले 24 घंटे में राजकोट से 51, भावनगर से 50, जूनागढ़ से 32 और भरूच से 29 मामले सामने आए । गुजरात में 4,99,170 जांच की गयी है। राज्य में वर्तमान में 11,302 मामले हैं जिनमें से 73 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 11,229 मरीजों की हालत स्थिर है ।

Tags: