80 हजार रु. की रिश्वत लेते पकड़ा गया पुलिस सिपाही
कार्रवाई 80 हजार रु. की रिश्वत लेते पकड़ा गया पुलिस सिपाही
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। अहेरी मार्ग से भामरागड़ में अवैध तरीके से शराब का परिवहन करने के लिए 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अहेरी उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय में कार्यरत नाईक पुलिस कान्स्टेबल को एसीबी की टीम ने 28 जुलाई को रंगेहाथ धर दबोचा। रिश्वत लेने वाले आरोपी का नाम चामोर्शी तहसील के सोनापुर निवासी मनोज यादव कुनघाडकर (39) है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाईक पुलिस कान्स्टेबल मनोज कुनघाडकर ने अवैध तरीके से शराब की यातायात करने के लिए शराब तस्कर से 1 लाख रुपए की मांग की थी। इसमे से 80 हजार रुपए निजी व्यक्ति आलापल्ली निवासी तिरूपति नागेश बोल्लेवार (32) के हाथों रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने पुलिस कॉन्स्टेबल को रंगेहाथ धरदबोचा। आरोपी पर मामला दर्ज किया गया।
कार्रवाई नागपुर एसीबी के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गिते के मार्गदर्शन में गड़चिरोली के पुलिस उप अधीक्षक सुरेंद्र गरड के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक शिवाजी राठोड, श्रीधर भोसले, पुलिस कॉन्स्टेबल प्रमोद ढोरे, पुलिस सिपाही राजेश पदमगीरवार, श्रीनिवास संगोजी, किशोर जौंजारकर, संदीप घोरमोडे, वाहन चालक तुलशीराम नवघरे ने की।