कर्नाटक में कोरोना के 767 मामले, 29 की मौत
कोविड-19 कर्नाटक में कोरोना के 767 मामले, 29 की मौत
- कर्नाटक में कोरोना के 767 मामले
- 29 की मौत
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना के 767 नए मामले सामने आए और 29 लोगों की मौत हुई जबकि 1,682 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में कोरोना के कुल 10,406 सक्रिय मामले हैं। तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 1.31 प्रतिशत है।
बेंगलुरु अर्बन में कोरोना के 552 नए मामले सामने आए और 14 मौतें हुई हैं जबकि 916 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना के कुल 5,255 सक्रिय मामले हैं। यदगीर, कोप्पल और रायचूर जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। विजयपुरा (3), उत्तर कन्नड़ (6), रामनगर (2), मांड्या (5), कोलार (9), कलबुर्गी (3), हावेरी (1), हसन (7), गडग (2), धारवाड़ (7) , दावणगेरे (3), चित्रदुर्ग (9), चिक्कमगलूर (5) चिक्कबल्लापुरा (2), चामराजनगर (6), बीदर (3) बेंगलुरु रूलर (4) और बागलकोट (2) जिलों में कम मामले सामने आए हैं।
आईएएनएस