हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस कलेक्टर श्री गुप्ता ने किया ध्वजारोहण!
ध्वजारोहण! हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस कलेक्टर श्री गुप्ता ने किया ध्वजारोहण!
डिजिटल डेस्क | हरदा जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम हरदा के मिडिल स्कूल ग्राउन्ड में हुआ। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान व परेड कमाण्डर श्री रवि शर्मा के साथ परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। उन्होंने इस दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। कार्यक्रम के अंत मंे सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरूस्कृत व सम्मानित किया गया।
मिडिल स्कूल ग्राउन्ड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल सुदीप पटेल, श्रीमती रेखा कमल पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री अमरसिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, एडीएम श्री जे.पी. सैयाम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। आज आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में आयोजित आकर्षक परेड का नेतृत्व प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री रवि शर्मा ने किया। परेड में प्रथम पुरूस्कार जिला पुलिस बल की प्लाटून को मिला जबकि द्वितीय पुरूस्कार विशेष सशस्त्र बल की प्लाटून को तथा तृतीय पुरूस्कार पुलिस बल हरदा की प्लाटून को दिया गया।
उत्कृष्ट परेड कमाण्डर का सम्मान परेड कमाण्डर श्री शर्मा को तथा उत्कृष्ट बैण्ड प्रदर्शन का पुरस्कार होलीफेथ स्कूल हरदा के दल को दिया गया। अधिकारी कर्मचारी और समाजसेवी हुए पुरूस्कृत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में उल्लेखनीय कार्य के लिये जिला शिक्षा केन्द्र के श्री दिनेश चौरसिया, भू-अभिलेख श्री महेश सोलंकी, भगवानदास साल्वे, अशोक यादव, अभिषेक मिश्रा पटवारी को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा कोरोना काल में ऑक्सीजन सप्लाय व्यवस्था में उल्लेखनीय सेवाओं के लिये सिराली के नायब तहसील श्री भरत अहिरवार, नजूल के आरआई आर.के. दीवान, तहसील हरदा के पंकज खत्री, मण्डी के श्री मोहनसिंह चौहान व देवेन्द्र दसौरे, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री राहुल चौरसिया को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की श्रीमती आईरिन पीटर, कु. शिवकुमारी सिंह, सीबीएस थामस सहित विभिन्न स्टाफ नर्सेस व अन्य कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावा टीकाकरण अभियान में सराहनीय कार्य के लिये अखिलेश राय, उत्तम गोस्वामी, सत्येन्द्र शर्मा, सविता पर्ते सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रकाश टोकने को पथ विक्रेता योजना में सराहनीय कार्य के लिये, श्री नितिन वर्मा को निर्वाचन व कोविड संबंधी कार्यो के लिये, कृषि विभाग के श्री दीपक रिछारिया को चना उपार्जन कार्य के लिये, पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास भारती भलावी को सुकन्या समृद्धि योजना के लिये, सरिता राजपूत एवं मिनू लोहारे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को लाड़ली लक्ष्मी योजना में सराहनीय कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया। इस दौरान खिरकिया के केवीआर बाईसिकल राईडर ग्रुप को पर्यावरण संरक्षण के लिये पुरस्कृत किया गया।
ग्राम कुकरावत की कु. रूपाली टाले को रूद्राक्ष से शिव का पोर्टेट तैयार करने के लिये इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज होने पर पुरस्कृत किया गया। कोरोना महामारी में मानव सेवा के लिये हरदा ऑक्सीजन ग्रुप के श्री दीपक विश्नोई, सुनिल राजपूत, सुमित गोयल, शुभम शर्मा, एमआईसी ग्रुप से श्री प्रवीण तंवर, राशि अग्रवाल, मानस सोनी व नंदिनी राठौर को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा नार्मदीय ब्राम्हण समाज, कच्छ कड़वा पाटिदार समाज, माहेश्वरी समाज, मारवाड़ी समाज, हरदा हेल्प ग्रुप, गुर्जर समाज, गुरूद्वारा कमेटी, खेड़ीपुरा मोहम्मद मस्जिद, राधास्वामी व्यास सत्संग, संचालक होलीफेथ हरदा, दाना बाबा समिति, विश्व मुस्लिम बोर्ड को कोरोना महामारी के दौरान समाज सेवा व वेक्सीनेशन कार्य में के लिये पुरस्कृत किया गया।