Coronavirus: मप्र में विदिशा जिले में कोरोना विस्फोट, कुंभ से लौटे 60 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 22 अन्य को ट्रेस करने में जुटा प्रशासन
Coronavirus: मप्र में विदिशा जिले में कोरोना विस्फोट, कुंभ से लौटे 60 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, 22 अन्य को ट्रेस करने में जुटा प्रशासन
डिजिटल डेस्क विदिशा। मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के ग्यारसपुर में कुंभ से लौटे 83 में से 60 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 1 की रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि 22 लोगों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इन 22 लोगों को प्रशासन ट्रेस करने की कोशिश कर रहा है ताकि इनका कोरोना टेस्ट कराया जा सके। ये सभी लोग अलग-अलग बसों में 11 से 15 अप्रैल के बीच हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे और 25 अप्रैल को ग्यारसपुर लौटे हैं।
क्या कहा स्वास्थ्य विभाग ने?
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पॉजिटिव मिले 60 में से 5 की हालत गंभीर है। उन्हें कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है। जबकि बाकी बचे 55 संक्रमितों को होम क्वारनटीन किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि हम कुंभ से आने वालों पर नजर रखे हुए है, क्योंकि आशंका है कि उन्हें अगर समय पर अलग-थलग नहीं किया गया तो वे सुपर स्प्रेडर बन जाएंगे।
मप्र में 12,762 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए
बता दें कि पूरे देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है। राज्य में गुरुवार को 12,762 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 13,363 लोग ठीक हुए और 95 की मौत हो गई। अब तक 5 लाख 50 हजार 927 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 4 लाख 53 हजार 331 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,519 लोगों की मौत हो चुकी है। 92,077 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।