जंगली सुअर के शिकार मामले में और 6 आरोपी गिरफ्तार
चंद्रपुर जंगली सुअर के शिकार मामले में और 6 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पोंभुर्णा (चंद्रपुर)। पोंभुर्णा वनपरिक्षेत्र कार्यालय अंतर्गत भुजला नवेगांव वननियत क्षेत्र के देवाड़ा बु. खेत खलिहान में कुत्ते की सहायता से जंगली सुअर का शिकार करने के मामले में वनविभाग ने 13 जून को 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उन्हें एक दिन पोंभुर्णा वन हिरासत में रखने के बाद जांच में और आरोपियों को पता चला। इसके बाद और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। घोसरी वनक्षेत्र के भुजला नवेगांव वन नियत क्षेत्र के देवाड़ा बु. खेत खलिहान में खेत में कुछ लोगों ने कुत्ते की सहायता से जंगली सुअर का शिकार करने की जानकारी वनविभाग को मिलने के बाद 10 आराेपियों को पकड़ा था। इस मामले में और आरोपियों का समावेश होने की आशंका थी। इसके बाद 6 आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों को अदालत में पेश करने पर उन्हंे जमानत मंजूर हुई। इस मामले की जांच उपवनसंरक्षक श्वेता बोडडु , सहायक वनसंरक्षक श्रीकांत पवार, वनपरिक्षेत्र अधिकारी फनिंद्र गादेवार के मार्गदर्शन में शुरू है।