केरल में 4,649 लोग कोरोना पॉजिटिव, ओमिक्रॉन के 50 मामले दर्ज
कोरोना केस केरल में 4,649 लोग कोरोना पॉजिटिव, ओमिक्रॉन के 50 मामले दर्ज
- केरल में 4
- 649 लोग कोरोना पॉजिटिव
- ओमिक्रॉन के 50 मामले दर्ज
डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल में गुरुवार को 50 नए ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए, जिससे नए वैरिएंट के कुल संक्रमितों की संख्या 280 हो गई है।
इसके अलावा राज्य में कुल 4,649 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह जानकारी दी।
राज्य में 17 लोगों ने कोविड की वजह से दम तोड़ दिया, जिसमें संक्रमण की वजह से कुल मृत्यु का आंकड़ा 49,116 हो गया है।
जॉर्ज ने कहा कि 68,325 नमूनों का परीक्षण किया गया और दैनिक तौर पर पॉजिटिविटी रेट 6.80 प्रतिशत दर्ज की गई है।
राज्य भर में, 25,157 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 8.7 प्रतिशत का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
जॉर्ज ने कहा कि 280 ओमिक्रॉन मामलों में से 186 कम जोखिम वाले देशों से, 64 उच्च जोखिम वाले देशों से आए हैं, जबकि 30 प्राथमिक संपर्क वाले मामले हैं।
आईएएनएस