महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर पैमाने पर आंकी गई 4.3 की तीव्रता
भूकंप महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर पैमाने पर आंकी गई 4.3 की तीव्रता
Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-31 18:00 GMT
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने कहा कि भूकंप शाम छह बजकर 48 मिनट पर 20 किलोमीटर की गहराई में महसूस किया गया।
एनसीएस के पूर्व प्रमुख ए.के. शुक्ला ने आईएएनएस को बताया। उन्होंने कहा, भूकंप का स्थान गोदावरी वैली फॉल्ट सिस्टम के पास है। जोन 3 में अधिकतम 5 तीव्रता का भूकंप आ सकता है।
प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि महाराष्ट्र-तेलंगाना सीमा के पास जाफराबाद चक में सिरोंचा जिले में प्राणहिता नदी के किनारे झटके महसूस किए गए। गढ़चिरौली के अहेरी और आष्टी में हल्के झटके महसूस किए गए।
(आईएएनएस)