अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की मौत, 10 घायल
सतना अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की मौत, 10 घायल
डिजिटल डेस्क सतना।जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए 6 सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा अमौधा निवासी सूरज पुत्र कमलेश कोल 23 वर्ष, अपने रिश्तेदार अखिलेश पुत्र रामावतार कोल 40 वर्ष, निवासी रमकुई, थाना चोरहटा, जिला रीवा और विवेक उर्फ छोटू पुत्र हरछाठी कोल 25 वर्ष, निवासी पिपरिया थाना सेमरिया, जिला रीवा, के साथ बाइक क्रमांक एम 17 एनए 2790 से शनिवार दोपहर को लगभग डेढ़ बजे बस स्टैंड जा रहा था। इस दौरान ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचते ही कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 5568 ने पीछे से बाइक को ठोकर मारकर सर्किट हाउस की तरफ चली गई। इस हादसे में कार के नीचे आने से सूरज की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके दोनों रिश्तेदार बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से विवेक को जिला अस्पताल से रीवा रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना के कारण ओवर ब्रिज पर लगभग 30 मिनट तक जाम लगा रहा, जिसमें सैकड़ों वाहन फंस गए थे।
गड्ढे में गिरी बाइक, चालक की जान गई ---
धारकुंडी पुलिस ने बताया कि वीरपुर निवासी रामलोटन पुत्र बंशरूप चौधरी 45 वर्ष, शुक्रवार शाम को किसी काम से हर्दी गांव गया था, लेकिन रात में वापसी के दौरान हर्दी मोड़ पर सड़क में बने गड्ढे में टायर फंसने से बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे रामलोटन के सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया, लेकिन रात में किसी को पता नहीं चला। शनिवार सुबह जब कोई व्यक्ति सड़क से गुजरा तब घटना की जानकारी लगी, जिसके बाद पुलिस और परिजनों तक यह खबर पहुंची।
बाइक से गिरकर महिला मृत ---
नागौद थाना अंतर्गत बरेठिया के पास शनिवार दोपहर को लगभग 3 बजे चलती बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई मीना पति ज्ञानेश्वर बुनकर 25 वर्ष, निवासी बचवई, की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।
डंपर की टक्कर से बाइक चालक की मृत्यु ---
कोठी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मझगवां निवासी किशन पुत्र अवधेश प्रसाद गुप्ता 22 वर्ष, शुक्रवार दोपहर को तेरहवीं में शामिल होने सतना आया था, यहां से वापसी के दौरान रात लगभग 8 बजे कोठी कस्बे के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे किशन बुरी तरह घायल हो गया। उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
दो ऑटो की भिड़ंत ---
रामनगर थाना क्षेत्र के मिरगौती में शनिवार शाम को लगभग 5 बजे दो ऑटो-रिक्शा की सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें सरस्वती साकेत 40 वर्ष, विमला साकेत 35 वर्ष, रावेन्द्र साकेत 32 वर्ष, विश्वनाथ साकेत 68 वर्ष, कुसुमकली साकेत 35 वर्ष और नर्मदा साकेत 45 वर्ष, निवासी हरदुआ, गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है।
एक्सयूवी ने पिकअप को मारी ठोकर ---
अमरपाटन थाना अंतर्गत ककरा गांव के पास शनिवार शाम को कार क्रमांक यूपी 32 एनवाई 4703 और पिकअप वाहन के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में एचएस यादव पुत्र गिरधारीलाल 32 वर्ष और राजेश्वर पांडेय पुत्र रामजी पांडेय 48 वर्ष, निवासी प्रयागराज, गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं। सभी को अमरपाटन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।