तीन आरोपियों से चेन स्नैचिंग चोरी सहित 4 मामले उजागर
पुलिस ने गुप्त सूचना पर दबोचा तीन आरोपियों से चेन स्नैचिंग चोरी सहित 4 मामले उजागर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। हुड़केश्वर पुलिस ने तीन आरोपियों को धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपी असलम अजहर काजी (22), दो नंबर नाका, वांजरा ले-आउट, यशोधरा नगर, आर्यन उर्फ सागर उर्फ कचरा प्रवीण लांडगे (20), न्यू इंदोरा, बारा खोली, जरीपटका और अनुज अनिल वर्मा (28), मिसाल ले-अाउट, जरीपटका निवासी है। तीनों से दो सोने की चेन, घटना में उपयोग की गई बिना नंबर की मोटरसाइकिल, कार सहित करीब 4 लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपियों से चेन स्नैचिंग, चोरी सहित 4 मामले उजागर हुए हैं। पुलिस के अनुसार सौभाग्य नगर, आरती सोसाइटी, हुड़केश्वर रोड निवासी चंद्रकांत येसकर ने पुलिस को बताया कि, 16 अप्रैल को पानी फेंकने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान दो आरोपी बिना नंबर की मोटरसाइकिल से आए उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। स्नैचर के हाथ आधी ही चेन लग सकी। पुलिस ने मामला दर्ज किया और गुप्त सूचना पर तीनों आरोपियों को धरदबोचा। आरोपियों से करीब 70 हजार के सोने के गहने, मोटरसाइकिल, कार (एम.एच.-31-सी.बी.-5760) जब्त किया है।