3307 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका 18 प्लस आयु वर्ग के 2400 नागरिकों ने लगवाया टीका!

3307 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका 18 प्लस आयु वर्ग के 2400 नागरिकों ने लगवाया टीका!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-28 09:56 GMT
3307 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका 18 प्लस आयु वर्ग के 2400 नागरिकों ने लगवाया टीका!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी हैं। गुरूवार को 3307 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया कि 27 मई को जिले की 29 संस्थाओं में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया।

कोविड19 टीकाकरण का तीसरा चरण के तहत 18 से 44 वर्ष आयु के नागरिकों जिसमें होशंगाबाद में 500, डोलरिया में 100, एवं इटारसी में 400, सिवनी मालवा में 200, सोहागपुर में 200, पिपरिया में 300, बाबई में 200 , बनखेडी में 100 और सुखतवा में 100, एमपीईबी होशंगाबाद में 150, शासकीय स्कूल न्यू यार्ड इटारसी में 150 नागरिकों इस तरह 2400 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया।

45 वर्ष व अधिक आयु के 907 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया जिनमें होशंगाबाद में 110, बाबई में 139 व डोलरिया में 28 , इटारसी में 125, सिवनी मालवा में 61, पिपरिया में 209, बनखेड़ी में 67 सोहागपुर में 03 एवं केसला में 165 हितग्राहीयो को कोविड का टीका लगाया गया।

Tags:    

Similar News