68 हजार की अवैध शराब के साथ 3 गिरफ्तार, ऑटो और मोपेड जब्त

सतना 68 हजार की अवैध शराब के साथ 3 गिरफ्तार, ऑटो और मोपेड जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-01 11:29 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!


 डिजिटल डेस्क सतना। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई कर 68 हजार की अवैध शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से मोपेड और ऑटो भी जब्त किए गए हैं। मैहर- टीआई संतोष तिवारी ने बताया कि रविवार रात को मुखबिर की सूचना पर जीतनगर रेलवे पुल के पास घेराबंदी कर मोपेड क्रमांक एमपी 19 एमपी 4387 को रोका गया तो उसमें सवार रामगोपाल पुत्र शंखा कुशवाहा 45 वर्ष, निवासी इचौल, थाना उचेहरा, पकड़ में आ गया, जिसके कब्जे से 36 हजार की 58 लीटर शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं तस्करी में इस्तेमाल की जा रही 25 हजार की मोपेड को भी कब्जे में लिया गया है। सिविल लाइन- टीआई अर्चना द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर विराटनगर के पास घेराबंदी कर नागौद की तरफ से आ रहे ऑटो-रिक्शा क्रमांक एमपी 19 आर- 5062 को रोककर तलाशी ली गई, तो 6 कार्टून में भरी 53 लीटर शराब बरामद हो गई, जिसकी कीमत 31 हजार 680 रुपए थी। इसी के साथ मौके से आरोपी दीपचंद्र पुत्र भारत सिंह पटेल निवासी अतरहार, थाना उचेहरा और रामलखन सिंह पुत्र शिवबालक पटेल निवासी इटमा नदीतीर- थाना अमरपाटन, को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ढाई लाख का ऑटो-रिक्शा भी जब्त किया है।
इनके खिलाफ भी कार्रवाई ---
नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस टीम ने सरलानगर निवासी मुन्नीबाई पति श्यामलाल चौधरी 50 वर्ष, सतीश पुत्र रामसिया साकेत 28 वर्ष और उसकी पत्नी सीमा साकेत 27 वर्ष, निवासी सोनवारी, गोलिया बाई पति श्यामलाल रावत 40 वर्ष, निवासी सहिलरा और आरती पति नत्थूलाल प्रजापति 28 वर्ष, निवासी हनुमान टोला मैहर, के खिलाफ भी कार्रवाई कर 19 लीटर देशी और हाथ भट्ठी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 7 हजार 650 रुपए थी।

Tags:    

Similar News