6 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार |
कार्यवाही 6 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार |
डिजिटल डेस्क | खरगौन लोकसभा उपचुनाव 2021 के मद्देनजर खरगोन जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अुनसार बुधवार अलसुबह वृत खरगोन अ एवं ब के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
वृत खरगोन ब के ग्राम अस्वारिया, साईखेदा एवं हतोला में कार्यवाही कर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री सचिन भास्करे द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क,च के 06 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में 110 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं लगभग 2500 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। इन प्रकरणों में जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 140000 रुपये है। इस कार्यवाही में संबंधित वृतों के आबकारी मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।