जहरीला पदार्थ खाने से 28 स्कूली बच्चे बीमार, सिविल अस्पताल में इलाज जारी
मध्य प्रदेश जहरीला पदार्थ खाने से 28 स्कूली बच्चे बीमार, सिविल अस्पताल में इलाज जारी
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट के लांजी तहसील अंतर्गत ग्राम साडरा स्कूल में पानी में जहरीला पदार्थ होने से लगभग 28 बच्चे बीमार, जिसमें 4 बच्चों को ज्यादा उल्टियां चालू है जिन्हें सिविल अस्पताल लांजी में लाकर भर्ती कराया गया इलाज चालू है। खबर मिलने पर साडरा के शासकीय स्कूल में निरीक्षण करने हेतु लांजी एसडीएम ज्योति ठाकुर तथा लांजी थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और उनके साथ ग्राम पंचायत साडरा तथा जनपद पंचायत लांजी की टीम भी मौजूद रही, उसके पश्चात लांजी एसडीएम ज्योति ठाकुर तथा शंकर सिंह चौहान लांजी सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर बच्चों की हालत के विषय में जानकारी ली। वहीं पानी के जहरीले होने की जांच के आदेश जारी किया।
ये हुए प्रभावित
6वीं से आयुष नंदनवार, घनेन्द गजबे, ओमप्रकाश घोरमारे, जिगर हनोते, नैतिक हनोते, भविष्य चौहान,गौरी बागड़े, कलावती घोरमारे, 7वीं से देशांत ढोक, दुर्गेश घोरमारे, आदित्य बिलावर, ओमप्रकाश गायकवाड़, प्रकाश तिलगाम, अंशु रामटेके, नैतिक धनोले, हरषीत पटले, घनश्याम चौधरी, अनिकेत चौहान, आरित वल्थरे, माही खोब्रागढ़े, 8वीं से भूमिका घोरमारे, सुजल रामटेके, रौनक सोनटेके, आदित्य वासनिक