एक ट्वीट से ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार होने से बचाई गई 26 लड़कियां
एक ट्वीट से ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार होने से बचाई गई 26 लड़कियां
डिजिटल डेस्क, गोरखपुर। देश के एक जिम्मेदार नागरिक की वजह से अवध एक्सप्रेस से 26 नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करी के लिए ले जाते वक्त बचा लिया गया। दरअसल, ट्रेन में सफर कर रहे यात्री आदर्श श्रीवास्तव ने कोच में हो रही संदिग्ध गतिविधि को भांप लिया और रेलवे जीआरपी को एक ट्वीट कर दिया। मामला 5 जुलाई का है, जब एस-5 कोच में सफर कर रहे आदर्श को लगा कि कोच में कुछ लड़कियां हैं जो असहज महसूस कर रही हैं। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट किया और इस ट्वीट पर अधिकारियों ने त्वरित एक्शन लेते हुए गोरखपुर में जीआरपी और आरपीफ के साथ 26 बच्चियों को कोच से बरामद कर लिया।
I am traveling in Avadh express(19040). in s5. in my coach their are 25 girls all are juvenile some of them are crying and all feeling unsecure.@RailMinIndia @PiyushGoyal @PMOIndia @PiyushGoyalOffc @narendramodi @manojsinhabjp @yogi
— Adarsh Shrivastava (@AdarshS74227065) July 5, 2018
पुलिस ने लड़कियों को लेकर जा रहे दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, यात्री की पहल की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। बता दें लड़कियों की उम्र 10 से 14 साल के बीच है। सभी लड़कियां पश्चिम चंपारण से हैं। पुलिस ने जब इन लड़कियों से बात की तो वे अपनी यात्रा को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। सभी डरी हुईं थी। रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, ट्वीट से सोशल मीडिया पर जानकारी दिए जाने के आधे घंटे के बाद ही जांच शुरू कर दी गई। गोरखपुर जीआरपी ने पुलिस की एंटी ट्रैफिकिंग शाखा की भी मदद ली है।
मालिनी अवस्थी ने की तारीफ
ट्विटर पर लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने भी श्रीवास्तव की प्रशंसा करते हुए लिखा है, "आज आप जैसे जागरूक समझदार नागरिकों की दरकार है। ट्विटर के इतिहास में यह दर्ज होगा कि मदद को उठा एक सार्थक "ट्वीट" कैसे कई बेटियों का जीवन बचा सकता है।
आदर्श @AdarshS74227065 आपका अभिनंदन,समाज में एक आदर्श प्रस्तुत करने के लिए!आज आप जैसे जागरूक समझदार नागरिकों की दरकार है, @Twitter ट्विटर के इतिहास में यह दर्ज होगा कि मदद को उठा एक सार्थक ‘ट्वीट’ कैसे पच्चीस बेटियों का जीवन बचा सकता है! @narendramodi @PiyushGoyal @RailMinIndia https://t.co/JiejWmgegz
— Malini Awasthi (@maliniawasthi) July 7, 2018