महाराष्ट्र में २१ लाख की लूट के आरोपी पांढुर्ना से गिरफ्तार
छिंदवाड़ा महाराष्ट्र में २१ लाख की लूट के आरोपी पांढुर्ना से गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। पांढुर्ना के पांच युवकों को महाराष्ट्र पुलिस ने 21 लाख रुपए की लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि लूट में शामिल अन्य तीन आदतन आरोपी फरार है। २१ मार्च की रात महाराष्ट्र के कपास व्यापारी से २१ लाख रुपए की लूट हुई थी। महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम ने लूट के आरोप में पांच युवकों को दबोचा है। इन आरोपियों से सात लाख रुपए भी जब्त किए गए है।
बताया जा रहा है कि २१ मार्च की रात नरखेड़ के ग्राम टोलीपार निवासी कपास व्यापारी शुभम बेलखेड़े अपने साथी दशरथ कलम्बे के साथ कपास खरीदी की रकम लेकर लौट रहा था। इस दौरान सात नकाबपोश युवकों ने मारपीट कर व्यापारी से २१ लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। काटोल पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया था। इस अपराध की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया कि लूट की वारदात में कपास व्यापारी का ड्राइवर शामिल था। जांच के आधार पर पुलिस ने पांढुर्ना के संत रविदास वार्ड निवासी रवि गणपति धुर्वे (35) को पकडक़र उससे पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में रवि ने अपने साथी सोनू उर्फ सुनिल रामचरण तेजी (33), निखिल मधुकर उईके(24), हिमांशु उर्फ मच्छी रामचंद्र बोंदरे (24) और अमन रामदास धुर्वे (27) सहित अन्य तीन युवकों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है। रवि के अलावा पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल तीन आरोपी कबाड़ी मोहल्ला निवासी चरणसिंग भादा, करणसिंग भादा और बल्लू सिंग भादा फरार है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने साढ़े सात लाख रुपए नकद, एक कार, बाइक और चार मोबाइल जब्त किए है।