ईडी में सेटिंग व केस हटवाने के नाम पर 20 लाख रुपये ठगने वाला मुंबई में धराया
मनीलॉंड्रिंग ईडी में सेटिंग व केस हटवाने के नाम पर 20 लाख रुपये ठगने वाला मुंबई में धराया
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में नी लॉड्रिंग और कोल के अवैध लेन-देन के मामले में ईडी की जारी कार्रवाई के बीच एक और बड़े मामले का खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इसी मामले में फंसे एक आरोपी के परिजनों से एक ठग ने ईडी में सबसे सेटिंग होने और केस हटवाने के नाम पर 20 लाख रुपये ठग लिए गए। मामले का खुलासा तब हुआ जबकि पैसे दे दिए जाने के बाद भी काम नहीं हो सका। मामला पुलिस तथा ईडी के संज्ञान में आया। इस ठग को अब मुंबई से पकडक़र रायपुर लाया जा रहा है। फिल्हाल इस आरोपित व्यक्ति (ठग) के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। इधर इस मामले में जेल में बंद एक अन्य आरोपी प्रदेश की उप सचिव सौम्या चौरसिया की रिमांड अवधि भी शुक्रवार को पूरी हो गई। अंदेशा है कि वे अभी सेंट्रल जेल से बाहर नहीं आ सकेंगीं, क्योंकि पिछले सप्ताह इनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।