ट्रक के पीछे एक के बाद एक भिड़ीं 2 बाइक, 3 की मौत
सतना ट्रक के पीछे एक के बाद एक भिड़ीं 2 बाइक, 3 की मौत
डिजिटल डेस्क, सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत मझगवां-भट्ठा के पास एक के बाद एक दो मोटरसाइकिल धान से लोड़ ट्रक में पीछे से भिड़ गईं। इन हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि घूरडांग निवासी अवधेश पुत्र हनुमान चौधरी 45 वर्ष, निवासी घूरडांग, अपने बेटे सुनील चौधरी की ससुराल खाम्हा से रिश्तेदार विवेक पुत्र राजकुमार चौधरी 30 वर्ष, निवासी खाम्हा, के साथ गुरूवार रात को बाइक से घर लौट रहा था। तकरीबन 10 बजे मझगवां भट्ठा के पास उनकी गाड़ी आगे चल रहे ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 1451 से भिड़ गई। इस हादसे में गंभीर चोट आने पर दोनों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह खबर किसी ने डॉयल 100 पर दी तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतकों के शव जीप में रखकर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई।
मृतकों के शव उठा रही थी पुलिस तभी हुआ दूसरा हादसा
इसी दौरान कोठी की तरफ से आई बाइक क्रमांक एमपी 19 एनडी 5720 भी ट्रक के पीछे घुस गई, जिसमें दो लोग सवार थे, दोनों बुरी तरह घायल हो गए। यह देखकर पुलिस ने मृतकों के साथ ही दोनों घायलों को भी आनन-फानन जिला चिकित्सालय रवाना कर दिया। अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी डॉक्टर ने दूसरी घटना में घायल एक बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया, जिसकी पहचान रामनरेश बुनकर 45 वर्ष, निवासी बदखर, थाना कोलगवां, के रूप में की गई, तो घायल रामप्रकाश पुत्र रामखेलावन कुशवाहा 35 वर्ष, निवासी बेला-बठिया बताया गया है। आगामी 8 फरवरी को रामप्रकाश के छोटे भाई की शादी है, जिसके कार्ड बांटकर दोनों लोग झाली-गोरइया से घर लौट रहे थे। दो हादसों की वजह बने ट्रक को पुलिस ने क्रेन बुलवाकर सड़क से दूर करवाया ताकि रात में कोई और दुर्घटना घटित न हो। पहली बाइक होण्डा की ड्रीम युगा थी, जिस पर एमपी 19 एमपी 1349 नम्बर पड़ा था, मगर आरटीओ के रिकार्ड में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन आसिफ अंसारी पुत्र जलील अंसारी, निवासी कटरा बाजार मैहर, के नाम पर है।