बाढ़ के हालातों का फायदा उठाकर चोरी करने वाले नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

चंद्रपुर बाढ़ के हालातों का फायदा उठाकर चोरी करने वाले नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-21 08:43 GMT
बाढ़ के हालातों का फायदा उठाकर चोरी करने वाले नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । शहर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आतंक मचाने वाले नाबालिग समेत 2 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है।जानकारी के अनुसार, शहर में पिछले आठ दिनों से लगातार बारिश होने से शहर के कुछ हिस्सों में पानी जमा होेेकर बाढ़ की स्थिति नर्माण हो गई है। ऐसे में चोर घर में किसी के नहीं होने का फायदा उठाकर चोरी कर रहे हैं।

सिस्टर कॉलोनी के उमाटे ले आउट में रहने वाले प्रतीक आवले के घर में पानी जमा होने से वह अपने रिश्तेदार के यहां रहने चला गया। इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने उसके घर चोरी की, जिसमें 30 हजार रुपए का लैपटॉप, 5 हजार रुपए का मोबाइल, 20 हजार रुपए का एलइडी टिवी चुरा लिया। इस संबंध में रामनगर पुलिस थाने मंे मामला दर्ज किया गया। पुलिस भी चोरों की तलाश में लगी थी। इस संबंध में गुप्त सूचना मिलने पर बुधवार को पुलिस ने विकास उर्फ रॉनी व उसके नाबालिग दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करने की जानकारी सामने आयी। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर दोनों को रामनगर पुलिस को सौंप दिया।  कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अरविंद सालवे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बालासाहेब खाडे के नेतृत्व मेंं  संदीप कापडे, जीतेंद्र बोबडे, संतोष येलपुलवार, प्रांजल झिलपे, रवींद्र पंधरे, गोपाल आतकुलवार, कुंदनसिंह बावरी ने की है।

 

Tags: